फ़ॉलोअर

सोमवार, 20 मार्च 2017

राजपुरोहित भामाशाह ने स्कूल में भेंट किए छत पंखे



सायला । कस्बे के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय भटियाणी मन्दिर में भामाशाह राजरोहित ने गर्मी मौसम  देखते हुए छत पंखे भेंट किए हैं।वही महावीर इंटरनेशनल सायला के चेयरमैन अशोकसिंह राजपुरोहित द्वारा गर्मियों के मौसम को देखते हुए स्कूल कक्षाओं में विद्यार्थियों की सुविधा के लिए छत पंखे विद्यालय में भी भेंट किए हैं। जिस पर प्रधानाध्यापक रामचन्द्र द्विवेदी ने भामाशाह की पहल की सराहना करते हुए राजपुरोहित आभार जताया।


रविवार, 19 मार्च 2017

आज प्रवासी मैत्री संग द्वारा होली महोत्सव अहमदाबाद में



अहमदाबाद होली को लेकर प्रवासी मैत्री संग द्वारा बैनर तले होली महोत्सव 19 मार्च को धुमधाम से मनाया जाएगा  
       
अहमदाबाद । गुजरात-राजस्थान मैत्री संघ के बैनर तले रविवार को वाणपुर लेक पर होली महोत्सव मनाया जाएगा। जिसमें राजस्थानी समाज के हजारों लोग रंगारंग कार्यक्रमों के प्रस्तुती के साथ परम्परागत फुड स्टॉल्स पर विभिन्न पकवानों का लुत्फ भी उठाएंगे।

फन-फूड और मस्ती के बीच राजस्थानी गायक दुर्गा जसराज एंड पार्टी के कलाकार चंग और ढप की थाप पर गैर और घूमर झूमेंगे और सबको झूमने पर मजबूर करेंगे। गुजरात में प्रवासी परिवारों और गुजरात के लोगों के बीच स्नेह को और प्रगाड़ करने के लिए गुजरात-राजस्थान मैत्री संघ वर्षभर में ऐसे स्नेह मिलन आयोजित करता रहता है।

मैत्री संघ के संयोजक नरेन्द्रसिंह राजपुरोहित का कहना है ऐसे कार्यक्रमों का एक उद्देश्य नई पीढ़ी के बीच अपने वतन की संस्कृति और परम्पराओं को सौंपना व सहेजना भी है। इसी के चलते होली स्नेहमिलन पर लोक कलाकारों को खासतौर पर बुलाया गया है। ताकि गुजरात में भी अपनी कला- संस्कृति को राजस्थानवासी नहीं भूले। मैत्री संघ के बैनर तले पिछले चार वर्षों से रंगारंग कार्यक्रम किए जाते हैं।


गुरुवार, 5 जनवरी 2017

आमन्त्रण युवा प्रेरणा संस्कार शिविर बडली जोधपुर

News by Satyendra Singh Tiwari


भाव भरा आमन्त्रण  -
युवा प्रेरणा संस्कार शिविर बडली जोधपुर ।
अन्नत श्री  विभुषित बाल ब्रह्मचारी  श्री  तुलछारामजी महाराज की  सद प्रेरणा  से  डा ध्यानाराम जी महाराज वेदान्ताचार्य के सानिध्य  में चार दिवसीय  संस्कार शिविर जिसमे कक्षा 11 वी कॉलेज  स्तर के विद्यार्थी आमन्त्रित  है शिविर दिनाक 5 जनवरी 2017 से प्रारंभ होगा । साथ ही सेवा भावी युवा  साथियो  से अनुरोध है कि सेवा हेतु आपका भी स्वागत  है  

निवेदक

खिलविश्व राजपुरोहित खेतेश्वर युवा सेवा संघ जोधपुर
Aur

वेदांताचार्य श्री ध्यानाराम जी महाराज के सानिध्य में एवम् अखिल विश्व राजपुरोहित खेतेश्वर युवा सेवा संघ, पाली के तत्वावधान में सरस्वती शिशु मन्दिर ,मंडिया रोड पाली में आयोजित युवा प्रेरणा संस्कार शिविर का समापन सत्र कल दिनांक 5 जनवरी 2017 गुरुवार को सुबह 9 बजे से 10 बजे तक आयोजित होगा , जिसमे आप सभी सादर आमन्त्रित है ।

निवेदक : अखिल विश्व राजपुरोहित युवा सेवा संघ, पाली ।


राजपुरोहित समाज के उभरते हुए क्रिकेट स्टार को बधाई

राजपुरोहित समाज के उभरते हुए क्रिकेट स्टार को बधाई में
गुलाबी नगरी अखिल भारतीय राजपुरोहित किकेट प्रतियोगिता में पधारे सभी युवाओ और अखिल भारतीय राजपुरोहित क्रिकेट टूर्नामेंट्स ABRCT 9 Jaipur के द्वारा आयोजित श्री खेतेश्वर मुकुंद t20 चैंपियनशिप 2016 के विजेता बनने पर खेतेश्वर क्रिकेट क्लब बेंगलुरु (KCC)को बहुत बहुत बधाई

टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करके मेन ऑफ़ द टूर्नामेंट बने सुरेन्द्र सिंह, दोनडी, हाल हैदराबाद को बहुत बहुत हार्दिक बधाई,  सुरेन्द्र जी ने अपने नाम के साथ अपने परिवार,राजपुरोहित समाज,और हैदराबाद का नाम रोशन कर दिया,हमें गर्व है इन पर,

#सयोजक किशोर जी घेवडा ओर पुरी टीम #AbRct 9


मंगलवार, 27 दिसंबर 2016

राजपुरोहित समाज की 250 प्रतिभाओं को किया सम्मानित








राजपुरोहित विकास संघ का 12वां प्रतिभाशाली विद्यार्थी सम्मान समारोह रविवार को समाज के छात्रावास में संत देवानंद महाराज कालंद्री के सानिध्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती माता संत खेतेश्वर भगवान के समक्ष अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस अवसर पर समाज के भामाशाहों अतिथियों का पुष्पहार साफा पहनाकर बहुमान किया गया। समारोह संयोजक पुनमसिंह पराखिया ने बताया कि समाज के 250 विद्यार्थियों को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। समारोह में भामाशाह चुन्नीलाल राजपुरोहित द्वारा अगला सम्मान समारोह आयोजित करने की घोषणा पर उनका बहुमान किया गया। कार्यक्रम कों संबोधित करते हुए संत देवानंद महाराज ने कहा कि आज के समय में शिक्षा जरूरी है। शिक्षा से ही देश समाज का विकास संभव है। गौरव राजपुरोहित फूलासर ने विद्यार्थियों के जीवन में शिक्षा के साथ संस्कार को भी जरूरी बताया। समारोह को धन्नाराम पुरोहित, अशोकसिंह ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर समारोह में मुकेशसिंह, प्रतापसिंह राजपुरोहित सोनाणा समाजसेवी, नारायणसिंह राजपुरोहित पुनाडिया, हरिसिंह राजपुरोहित शिवतलाव आदि मौजूद थे।
राणछोडसिंह धुरासनी, लालसिंह पराखिया,रमेशसिंह नेतरा, अशोकसिंह सोकडा,मंत्री देवेंद्रसिंह रडावा,कोषाध्यक्ष नारायणसिंह बारवा,संयोजक पूनमसिंह पराखिया,प्रवक्ता हरिसिंह खुड़ाला,अरविंदसिंह पराखिया,जयसिंह रानी गांव आदि मौजूद थे।

Check out this blog "राजपुरोहित सेवा न्यास काप्रतिभावान विद्यार्थी सम्मान समारोह 2016"
http://rajpurohitsamaj-s.blogspot.com/2016/12/2016.html


शुक्रवार, 23 दिसंबर 2016

सहदेव सिंह राजपुरोहित सॉफ्टवेयर तकनीक की नई जानकारी हासिल करने के लिए सिडनी रवाना हो गए

बीकानेर

यहां के सहदेव सिंह राजपुरोहित सॉफ्टवेयर तकनीक की नई जानकारी हासिल करने के लिए सिडनी रवाना हो गए हैं। वे वर्तमान में बैगलूर स्थित एक फ्रांस की कम्पनी में बतौर सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं।

पूरी न्युज पढ़ें इस लिंक पर।
Check out this Rajpurohit blog news link "बीकाणा का लाल सहदेव राजपुरोहित सिडनी मे करेगा साॅफ्टवेयर शोध"   http://rajpurohitsamaj-s.blogspot.com/2016/12/blog-post_23.html


The Great Rajpurohit आदते बुरी नही हमारी बस थोडे शौक ऊॅचे है

Dr. Madan Pratap Singh Rajpurohit

राजपुरोहित
व्यापारी दिल्ली की बैँक मेँ
गया और बैँक मेनेजर से रु.500 का लोन मांगा.
बैँक मेनेजर ने गेरेँटर मांगा. राजपुरोहित ने अपनी BMW कार 🚔जो बैँक के सामने
पार्क की हुई थी उसको गेरेन्टी के रूप मे जमा करवा दी.

मेनेजर ने गाडी के कागज चैक किए,
और लोन देकर गाडी को कस्टडी मेँ
खडी करने के लिए
कर्मचारी को सुचना दी.राजपुरोहित  500 रुपये लेकर चला गया.
बैँक मेनेजर और कर्मचारी राजपुरोहित पर हँसने
लगे और बात करने लगे कि यह करोडपति होते हुए
भी अपनी गाडी सिर्फ 500 मेँ गिरवी रख कर चला गया.
कितना बेवकुफ आदमी है.😗😗

उसके बाद 2 महीने बाद राजपुरोहित वापस बैँक मे
गया और लोन की सभी रकम देकर अपनी गाडी वापस लेने की इच्छा दर्शायी.
बैँक मेनेजर ने हिसाब-किताब किया और बोला : 500 मुल रकम के साथ 10 रुपये ब्याज.
राजपुरोहित ने पुरे पैसे दे दिए.

बैँक मेनेजर से रहा नही गया और उसने पुछा :
कि आप इतने करोडपति होते भी आपको 500
रुपयो कि जरुरत कैसे पड़ी....  

राजपुरोहित ने  जवाब दिया : मैँ जयपुर से आया था.
मैँ अमेरिका जा रहा था. दिल्ली से मेरी फ्लाइट थी.
दिल्ली मेँ
मेरी गाडी कहा पार्क
करनी है यह मेरी सबसे
बडी प्रोबलम थी.
लेकिन इस प्रोबलम को आपने हल कर दिया.
मेरी गाडी 🚔भी सेफ
कस्टडी मेँ दो महीने तक संभाल के
रखा और 500 रुपये
खर्च करने के लिए भी दिए दोनो काम करने
का चार्ज लगा सिर्फ 10 रुपये.
आपका बहुत बहुत धन्यवाद.!

इसिलिए कहते the Great राजपुरोहित
आदते बुरी नही हमारी
बस थोडे शौक उँचे है |
वर्ना किसी ख्वाब
की इतनी औकात नही,
की हम देखे और वो पूरा ना हो...
हम बादशाहो के बादशाह है, इसलीए
  राजपुरोहितो जैसी हरकते नही,
नोटो पर फोटो हमारा भी हो सकता, पर
लोगो की जेब मे
रहना हमारी फीतरत नही....

सवाई सिंह राजपुरोहित सदस्य सुगना फाउंडेशन