फ़ॉलोअर

सोमवार, 20 मार्च 2017

राजपुरोहित भामाशाह ने स्कूल में भेंट किए छत पंखे



सायला । कस्बे के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय भटियाणी मन्दिर में भामाशाह राजरोहित ने गर्मी मौसम  देखते हुए छत पंखे भेंट किए हैं।वही महावीर इंटरनेशनल सायला के चेयरमैन अशोकसिंह राजपुरोहित द्वारा गर्मियों के मौसम को देखते हुए स्कूल कक्षाओं में विद्यार्थियों की सुविधा के लिए छत पंखे विद्यालय में भी भेंट किए हैं। जिस पर प्रधानाध्यापक रामचन्द्र द्विवेदी ने भामाशाह की पहल की सराहना करते हुए राजपुरोहित आभार जताया।


रविवार, 19 मार्च 2017

आज प्रवासी मैत्री संग द्वारा होली महोत्सव अहमदाबाद में



अहमदाबाद होली को लेकर प्रवासी मैत्री संग द्वारा बैनर तले होली महोत्सव 19 मार्च को धुमधाम से मनाया जाएगा  
       
अहमदाबाद । गुजरात-राजस्थान मैत्री संघ के बैनर तले रविवार को वाणपुर लेक पर होली महोत्सव मनाया जाएगा। जिसमें राजस्थानी समाज के हजारों लोग रंगारंग कार्यक्रमों के प्रस्तुती के साथ परम्परागत फुड स्टॉल्स पर विभिन्न पकवानों का लुत्फ भी उठाएंगे।

फन-फूड और मस्ती के बीच राजस्थानी गायक दुर्गा जसराज एंड पार्टी के कलाकार चंग और ढप की थाप पर गैर और घूमर झूमेंगे और सबको झूमने पर मजबूर करेंगे। गुजरात में प्रवासी परिवारों और गुजरात के लोगों के बीच स्नेह को और प्रगाड़ करने के लिए गुजरात-राजस्थान मैत्री संघ वर्षभर में ऐसे स्नेह मिलन आयोजित करता रहता है।

मैत्री संघ के संयोजक नरेन्द्रसिंह राजपुरोहित का कहना है ऐसे कार्यक्रमों का एक उद्देश्य नई पीढ़ी के बीच अपने वतन की संस्कृति और परम्पराओं को सौंपना व सहेजना भी है। इसी के चलते होली स्नेहमिलन पर लोक कलाकारों को खासतौर पर बुलाया गया है। ताकि गुजरात में भी अपनी कला- संस्कृति को राजस्थानवासी नहीं भूले। मैत्री संघ के बैनर तले पिछले चार वर्षों से रंगारंग कार्यक्रम किए जाते हैं।