फ़ॉलोअर

बुधवार, 30 नवंबर 2016

आसोतरा में राजपुरोहित बालिका संस्कार शिविर में 1600 बालिकाओ ने भाग लिया

दिनांक 27/11/2016 को ब्रह्मधाम आसोतरा में राजपुरोहित बालिका संस्कार शिविर में 1600 बालिकाओ ने भाग लिया । यह एक शुभ संकेत है कि आने वाला समय एक सुशिक्षित व संस्कारित  समाज से परिपूर्ण होगा । परमपूज्य गुरुदेव वेदांताचार्य श्री ध्यानाराम जी महाराज के सानिध्य में सम्पन इस शिविर में बालिकाओ को आदर्श नारी उसके कर्तव्य व जिम्मेदारी  का बोध कराया गया । श्री खेतेश्वर आदर्श उच्च माध्यमिक विधालय मायलावास ने अपने सामाजिक सरोकारों  के तहत सिवाना क्षेत्र के रमणिया,मायलावास, अर्थण्डी,लुदराड़ा ,मवड़ी व सिवाना क्षेत्र की 200 बालिकाओ को इस शिविर में भाग लेने को प्रेरित कर उनके परिवहन का दायित्व निभाया।

सिलोर गांव की ऐतिहासिक पहल । पहली बार हुए बालिका शिविर में भाग लिया गांव की 71 बहनो ने । आसोतरा में हुए शिविर में सभी 1618 बहनो को भोजन करवाने का ज़िम्मा भी पूज्य गुरुदेव श्री डॉ ध्यानाराम जी महाराज ने दे रखा था सिलोर की बहनो को , सभी ने बखूबी निभाई ज़िम्मेदारी बढ़ाया गांव का गौरव । बहनो की टीम का नेतृत्व किया परमेश्वरी सुपुत्री जोगसिंह जी, अनीता सुपुत्री बाबूसिंह जी और सरोज सुपुत्री श्री जेठू सिंह जी ने । पुरे समाज में गया सुंदर सन्देश ।

डॉ जोगेन्द्र सिंह ने उपस्थित 1618 बहनो और समाज के सामने व्यक्तित्व विकास पर रखा अपना उदबोधन और बढ़ाया सिलोर का गौरव ।

मुझे प्रथम बार बालिकाि शिविर मे भाग लेने का परम सौभाग्य मिला बहुत अच्छा लगा पुरे शिविर मे एक बात बहुत अच्छी लगी वो थी हर बार विश्व शान्ति प्रार्थनाा गुरु श्री ध्यानाराम जी महाराज के श्रीमुख से....आसोतरा से सवाई सिहं (आगरा) सदस्य सुगना फाउंडेशन मेघलासियां

सर्वे भवन्तु सुखिन:।।
सर्वे सन्तु निरामया:।।
सर्वे भद्राणी पश्यन्तु:।।
मॉ कश्चिप दु:खभाग भवेत।।

👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻
||सुखी रहे संसार दुखीया न रहे कोई||
||धन धान्य भरपुर रहे रोग दोष ना होई||
||प्रेम भाव मन मे भरेद्वेष करे ना कोई||
||गुरु चरण सेवा करे मन भगवन मे होई||      

🙏 जय दाता री सा 🙏